रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इन दिनों अभिनेता अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने तीन फिल्मों के नामों का खुलासा किया जिन्होंने उन्हें एक दर्शक के रूप में काफी इंप्रेस किया है. इन फिल्मों में से एक तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ है.
इन साउथ फिल्मों ने किया रणबीर को इंप्रेस
रणबीर कपूर ने इस प्रेस कॉन्प्रेस में बताया कि कौन सी तीन फिल्में हैं जिसे एक दर्शक की तरह उन्होंने काफी पसंद किया है. ‘गंगूबाई’ के अलावा ‘आरआरआर’ और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. एक्टर ने कहा, ‘इन तीन फिल्मों ने मुझे एक दर्शक के रूप में बहुत प्रभावित किया. एक अभिनेता के रूप में भी, ये शानदार है. अगर मुझे इस तरह के किरदार मिलते हैं, तो ये कितना अच्छा होगा.
तू झूठा मैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं एक्टर
बता दें, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए हैं. वहीं आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली है. इसके अलावा ‘पुष्पा’ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब इसके दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं. टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. पहली बार फिल्मी पर्दे पर श्रद्धा कपूर के साथ रणबीर कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. फिल्म में डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी, बोनी कपूर और राजेश जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च, 2023 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में नजर आएंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने की उम्मीद है.