हिंदी सिनेमी की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kagana Ranaut) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने बिंदाज अंदाज के लिए कंगना रनौत काफी फेमस हैं. बीते दिनों पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ‘शहजादा’ (Shehzada) फिल्म एक्टर कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद अब इस मामले को लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की रिएक्शन सामने आया है.
कंगना को लेकर कार्तिक ने कही ये बात
दरअसल कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर आस्क मी सेशन रखा. इस दौरान कंगना ने फैंस के तमाम सवालों को जवाब दिया है. जिसके चलते एक फैन ने कंगना रनौत से कार्तिक आर्यन को लेकर सवाल पूछा. जिस पर रिप्लाई देते हुए कंगना ने कहा था कि- कार्तिक एक सेल्फ मेड इंसान हैं, वह अपने रास्ते पर चलते हैं. वह इंडस्ट्री के किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं हैं. वह काफी कूल हैं. इस तरह से कंगना ने कार्तिक आर्यन की तारीफ की.
अब हाल ही में मुंबई में हुए जी सिने अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट के दौरान कार्तिक ने कंगना को लेकर कहा है कि- मेरी सराहना करने के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. मैं उनके काम को काफी ज्यादा पसंद करता हूं और उसका फैन भी रहा हूं. ये बहुत बड़ी बात है जो उनकी ओर से मेरे लिए ये तारीफ आई. बहुत-बहुत धन्यवाद. इस तरह से कार्तिक आर्यन ने कंगना रनौत को थैंक्यू बोला है.
इस फिल्म में दिखेंगे कार्तिक
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो आने वाले समय में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ (Satya Prem Ki Katha) में दिखाई देंगे. इस फिल्म में कार्तिक के साथ बी टाउन की मशहूर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी. मालूम हो कि कियारा और कार्तिक की जोड़ी इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) में धमाल मचा चुकी है.