अक्षय कुमार Vs आमिर खान: बॉलीवुड का कौन-सा स्टार है ज्यादा अमीर? इंडस्ट्री में एक्टिंग का चलता है सिक्का
आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. दोनों कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. अक्षय और आमिर की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. आमिर खान की जहां 2 साल में एक फिल्म आती है वहीं अक्षय कुमार साल की 5-6 फिल्में करते हैं. दोनों की ही बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अक्षय और आमिर ने इतने सालों में बहुत काम किया है. जिसके बाद इनकी नेटवर्थ करोड़ों में हो गई है. अक्षय और आमिर में कौन ज्यादा अमीर है आइए आपको बताते हैं. अक्षय कुमार की नेटवर्थ है इतनी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनकी एक फिल्म रिलीज होती है उससे पहले ही दूसरे की अनाउंसमेंट हो जाती है. 19 सितंबर को उनकी फिल्म जॉली एलबीबी 3 रिलीज होने वाली है. अक्षय इस फिल्म को लेकर अभी छाए हुए हैं. अक्षय की नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर 2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वो बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. वो एक फिल्म के लिए 60 से 150 करोड़ तक चार्ज करते हैं. अक्षय अब फीस लेने की बजाय प्रॉफिट में शेयर लेते हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसके तले वो कई फिल्में बना चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? ???????????????????????? ???????????????????? ❤️????????❁???? अक्षय कुमार❁ ❁Akshay Kumar❁ ❁????❁ ❁❁ (@akkian.deepshikha) कौन है ज्यादा अमीर आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी की है. सितारे जमीन पर में आमिर को बहुत पसंद किया गया है. उन्होंने इस फिल्म को ओटीटी की जगह यूट्यूब पर रिलीज किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने ओटीटी की 100 करोड़ की डील को रिजेक्ट किया है. जीक्यू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेटवर्थ 1862 करोड़ है. वो एक फिल्म करने के लिए 100-275 करोड़ लेते हैं. आमिर खान का भी अपना प्रोडक्शन हाउस है. आमिर हाल ही में रजनीकांत की कुली में नजर आए थे. फिल्म में उनका कैमियो था. View this post on Instagram A post shared by Kiran Rao (@raodyness) ये भी पढ़ें: Jugnuma the fable Review: फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ बटोर चुकी इस फिल्म में आम दर्शक को नहीं आएगा मजा, मनोज वाजपेयी और दीपक डोबरियाल की बढ़िया एक्टिंग

आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. दोनों कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. अक्षय और आमिर की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. आमिर खान की जहां 2 साल में एक फिल्म आती है वहीं अक्षय कुमार साल की 5-6 फिल्में करते हैं. दोनों की ही बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अक्षय और आमिर ने इतने सालों में बहुत काम किया है. जिसके बाद इनकी नेटवर्थ करोड़ों में हो गई है. अक्षय और आमिर में कौन ज्यादा अमीर है आइए आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार की नेटवर्थ है इतनी
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनकी एक फिल्म रिलीज होती है उससे पहले ही दूसरे की अनाउंसमेंट हो जाती है. 19 सितंबर को उनकी फिल्म जॉली एलबीबी 3 रिलीज होने वाली है. अक्षय इस फिल्म को लेकर अभी छाए हुए हैं. अक्षय की नेटवर्थ की बात करें तो फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर 2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वो बॉलीवुड के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. वो एक फिल्म के लिए 60 से 150 करोड़ तक चार्ज करते हैं. अक्षय अब फीस लेने की बजाय प्रॉफिट में शेयर लेते हैं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसके तले वो कई फिल्में बना चुके हैं.
View this post on Instagram
कौन है ज्यादा अमीर
आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी की है. सितारे जमीन पर में आमिर को बहुत पसंद किया गया है. उन्होंने इस फिल्म को ओटीटी की जगह यूट्यूब पर रिलीज किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने ओटीटी की 100 करोड़ की डील को रिजेक्ट किया है. जीक्यू में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेटवर्थ 1862 करोड़ है. वो एक फिल्म करने के लिए 100-275 करोड़ लेते हैं. आमिर खान का भी अपना प्रोडक्शन हाउस है. आमिर हाल ही में रजनीकांत की कुली में नजर आए थे. फिल्म में उनका कैमियो था.
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






